Viral Chutkule in Hindi: खुशमिजाज रहने के लिए हंसना-हंसाना, खिलखिलाना बहुत जरूरी है. ऐसे में आपको हंसाने के लिए हम लाए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आपका मन हो जाएगा खुश.
1) आज तो चमत्कार हो गया मोनू...
मोनू: क्या हुआ?
सोनू: खीर का कटोरा मुंह से लगाया तो दूध पेट में और चावल कटोरी में ही रह गए.
मोनू: ऐसा हुआ कैसे ?
सोनू: जल्दी-जल्दी में मैं मास्क उतारना ही भूल गया...
2) टीचर: राजू... बताओ 4 और 4 कितने होते हैं ?
राजू: 10 होते हैं...
टीचर: 10 कैसे हुए ?
राजू: मैं बड़े दिलदार परिवार से हूं न इसलिए 2 अपनी ओर से डाले हैं...
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
रामू: बताओ श्यामू कि दवा के एक स्ट्रिप में 10 टैबलेट क्यों होती हैं?
श्यामू: मुझे लगता है कि इसका प्रचलन तब शुरू हुआ होगा जब रावण के सिर में दर्द हुआ होगा...
4) रिंकू: सर क्या आप मुझे उस काम की भी सजा देंगे ,जो मैंने किया ही नहीं ?
टीचर: बिल्कुल नहीं...
रिंकू: सर आज मैंने होमवर्क नहीं किया है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)