scorecardresearch
 

Funny Jokes: जब पति ने कहा- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना तो पत्नी ने दिया ये मजेदार जवाब

हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
 Funny Jokes
Funny Jokes

पति अपनी पत्नी से- मेरी शर्ट को उल्टी करके प्रेस करना.
पत्नी- ठीक है, कुछ देर बाद.
पति- मेरी शर्ट को प्रेस कर दिया क्या.
पत्नी- नहीं अभी नहीं
पति- क्यों.
पत्नी- अभी मुझे उल्टी ही नही आ रही तो उल्टी करके कैसे प्रेस करूं.
पति बेहोश!

 

मरीज (डॉक्टर से)- डॉक्टर साहब आपने जो पर्ची के पीछे दवाई लिखी थी, वो पूरे शहर में कही नहीं मिल रही. 
डॉक्टर- अरे भाई, वो तो मैं अपना पेन चला कर चेक कर रहा था. 

 

पति- प्यास लगी है पानी लेके आओ..
पत्नी- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं.
पति- वाह वाह...! मुंह में पानी आ गया..
पत्नी- आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो.


ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.


पति: क्या बात है तुम इतनी परेशान क्यों हो?
पत्नी: मुन्ने ने एक का सिक्का निगल लिया है.
पति: निगलने दो, आजकल एक रुपए का आता ही क्या है! 

 

पत्नी - अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे?
पति - शायद मै भी मर जाऊं...
पत्नी - क्यों?
पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!!

Advertisement

 

पति - मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे में कोई खाने की चीज है.
पत्नी - अरे वाह! मेरे पति परमेश्वर, आपने बिल्कुल सही अंदाजा लगाया, इसमें मेरी नई सैंडल है...!

 

पहला दोस्त - क्या कर रहे हो भाई?
दूसरा दोस्त - खा रहा हूं भाई...!
पहला दोस्त - अकेले-अकेले...?
दूसरा दोस्त - अबे बीवी से ताने खा रहा हूं, आजा तू भी खा ले...!!!

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement