Jokes and Chutkule in Hindi: चुटकुले हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं. आपको हंसाने और खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
> टीचर- कॉपी और पेन कहां हैं ?
बच्चा- जबसे आपको देखा क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गए चैन,
खो गई कॉपी, गुम गया पेन.
फिर क्या था....पड़े खूब थप्पड़.
> टीचर- बच्चों, वादा करो कि कभी शराब, सिगरेट नहीं पिओगे.
बच्चे- नहीं पीएंगे.
टीचर- कभी लड़कियों का पीछा नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- लड़कियों से दोस्ती नहीं करोगे.
बच्चे- नहीं करेंगे.
टीचर- वतन के लिए जान दे दोगे.
बच्चे- दे देंगे, ऐसी जिन्दगी का करेंगे भी क्या.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> पत्नि सो रही थी, उसके पैरों के पास एक नागिन कुण्डली लगा के बैठी थी.
पति धीरे से बोला- डस ले…. डस ले….
नागिन- चरण स्पर्श करने आई हूं.
गुरु हैं हमारी.
> मां कहती हैं, 1 लड़की पढ़ाई करके
घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…
पर...
लड़की के पढ़ते समय कॉलेज के 40 लड़के फेल हो जाते हैं उसका क्या?
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)