Majedar Chutkule: आजकल लोग काम में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हंसना ही भूल जाते हैं. लेकिन हंसना सेहत के लिए और मन के लिए बहुत ही लाभदायक है. इसीलिए आज सारी परेशानियों को भूल जाइए और कमर कस के तैयार हो जाइए जोरदार हंसी हंसने के लिए.
> एक बार कचहरी में एक गवाह बहुत लम्बे लम्बे बयान दे रहा था.
सरकारी वकील नाराज होकर बोला- इतना ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है.
तुमसे जो पूछा जाए उसका जवाब केवल हां या ना में दो.
गवाह- हर सवाल का जवाब हां या ना में ही नहीं दिया जा सकता.
वकील- बिल्कुल दिया जा सकता है, मैं देकर बताता हूं, सवाल पूछो.
गवाह- आपकी बीवी ने आपको मारना छोड़ दिया.
बेचारे वकील की बोलती हो गई बंद!
> अगर रास्ते में दो लोग लड़ते दिखाई दें,
चारों तरफ लोगों की भीड़ इकट्ठी हो तो आपका फर्ज है,
कि चुपचाप नीचे बैठ जाओ ताकि आसपास वालो को भी दिखाई दे.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहं क्लिक करें
> टीटू, सीटू रात को टेंट लगाकर सोए.
टीटू की आधी रात को आंख खुल गई और उसने तुरंत सीटू से पूछा,
आसमान की तरफ देखकर बता तुझे कुछ दिखाई दे रहा है?
सीटू- हां मुझे बहुत सारे तारे और एक चांद दिखाई दे रहा है,
वाकई आसमान बहुत खूबसूरत है.
टीटू- अरे अरे हमारा टेंट चोरी हो गया है पागल.
> एक आदमी अपने घर पर टीवी देख रहा था,
तभी वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा- नहीं नहीं घोड़े से मत उतरना,
यह चाल है, या एक जाल है,
मरेगा, मरेगा.
पत्नी- अरे टीवी में ऐसा क्या देख रहे हो?
पति- हमारी शादी की डीवीडी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)