Viral Jokes: अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी. इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
> मंटू- पैंट की सिलाई कितने की है?
टेलर-150 रुपए की.
मंटू- और निक्कर.
टेलर- 50 रुपए.
मंटू- चल निक्कर सिल दे और लंबाई पैरों तक रख दियो...
> एक 88 साल के बुजुर्ग को फोन आया...
सर, हम बैंक से बोल रहे हैं, म्युचुअल फंड ले लो, सात साल में भाव डबल हो जाएंगे.
बुजुर्ग ने जवाब दिया - बेटा, मैं उम्र के उस मोड़ पर हूं कि केले भी कच्चे नहीं खरीदता.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> बॉयफ्रेंड - क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है!
गर्लफ्रेंड - हां जरूर, क्यों नहीं।
जब तुम्हारा गाना सुनकर मेरा खून खौल सकता है,
तो पानी क्यों नहीं...!!!
> टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मोरल
संजू- मैंने उसको फोन किया वो सो रही थी.. फिर उसने मुझे फोन किया मैं सो रहा था.
मोरल- जैसी करनी वैसी भरनी.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)