scorecardresearch
 

Hindi Jokes: जब ड्रिंक करने बैठे 2 समधी तो हुआ कुछ ऐसा, चुटकुला पढ़कर खूब हंसेंगे आप

Viral Chutkule in Hindi: हंसी आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> टीटू - भाई आज तो गज़ब हो गया
शीटू - लॉटरी लग गई क्या 
टीटू - ओये नहीं मैं बस में बैठा था
तभी एक आदमी आया और फोन में राष्ट्रगान चला दिया
शीटू  -फिर ?
टीटू -फिर क्या राष्ट्रगान सुनते ही मैं खड़ा हो गया और वह मेरी सीट पर बैठ गया. 

 

> पिंटू- यार आज सुबह-सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया...
टिल्लू- अच्छा फिर क्या हुआ?
पिंटू- फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया..हमसे पंगा लिया!

 

> दो समधी ड्रिंक करने बैठे-
लड़के का पिता- कितना पानी डालूं?
लड़की का पिता- नो वॉटर.
लड़के का पिता- क्यों?
लड़की का पिता- हमारे यहां बेटी के घर का पानी नहीं पीते
ये होते हैं संस्कार!

 

> ट्रैफिक सिग्नल पर...बॉयफ्रेंड बोला- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है.
बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- अपनी गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक वाला तो नहीं.

 

> टीचर- इंसान वो है जो हमेशा दूसरों की मदद करे.
स्टूडेंट- लेकिन एग्जाम के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हो और ना ही दूसरों को बनने देती हो.

Advertisement

 

> मेरा एक दोस्त मुझसे हमेशा कहता था.
भाई कुछ अलग कर,
मैंने उसकी गर्लफ्रेंड को उससे अलग करवा दिया,
अब जूते लेकर मुझे ढूंढ रहा है.

 

> शादी में दुल्हन का बॉयफ्रेंड भी आया था...
दुल्हन के पिता- आप कौन हैं?
बॉयफ्रेंड- जी मैं सेमी फाइनल में फेल हो गया था ,फाइनल देखने आया हूं.

 

> मिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. उन दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
चीकू- क्यों नहीं हुई शादी?
मिंकी- क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement