> चप्पू की दीवार घड़ी बंद हो गई. जब चप्पू ने घड़ी को खोलकर देखा तो उसमें एक मच्छर मरा हुआ मिला.
चप्पू बोला- अब समझ में आया, घड़ी चलेगी कैसे, इसका तो ड्राइवर ही मर गया है.
> पति (मरते समय अपनी बीवी से) - अलमारी से तेरे सोने के गहने मैंने ही चोरी किए थे.
बीवी रोते हुए - कोई बात नहीं जी.
पति - तेरे भाई ने तुझे जो एक लाख रुपये दिए थे, वह भी मैंने ही गायब किए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं, मैंने आपको माफ किया.
पति - तेरी कीमती साड़ियां भी मैंने ही चोरी कर अपनी प्रेमिका को दे दिए थे.
पत्नी - कोई बात नहीं जी, आपको जहर भी तो मैंने ही दिया था, अब आप आराम से मर जाइए.
> टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
टीटू- क्यों?
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.
> एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया.
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है.
लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है कि
"समझ में ही नहीं आता कि वे हंसके देख रही हैं या देख कर हंस रही हैं.
> मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया...
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई...
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई.
> टीचर- किसी ऐसी जगह का नाम बताओ जहां पर बहुत सारे लोग हों फिर भी तुम अकेला महसूस करो?
स्टूडेंट- एग्जामिनेशन हॉल
टीचर बेहोश.
> टीचर- तुम तो पढ़ाई में बहुत कमजोर हो.
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर लेता था.
चप्पू- आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती.