scorecardresearch
 

लड़की की एक स्माइल किसी भी लड़के को यूं कर देती है कंफ्यूज, चुटकुला पढ़कर रोक नहीं पाएंगे अपनी हंसी

हंसी-मज़ाक और पॉजिटिव माहौल में लाइफ का हर पल अच्छा लगता है. स्ट्रेस से निजात पाने के लिए लाइफस्टाइल में हंसने का अहम योगदान माना जाता है. आपको खुश रखने के लिए हम लेकर आए हैं, सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आपका चेहरा खिल उठेगा.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> टीटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शीटू- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
टीटू- क्यों? 
शीटू- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

 

> एक व्यक्ति घर में पुराने कागजात देख रहा था,
तभी उसके हाथ में धर्मपत्नि का ग्यारहवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया.
नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर अभी तक बेहोश है.
लिखा था नेहा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा' है.

 

> टीटी ने चिंटू को प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, 
टीटी- टिकट दिखा, 
चिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं, 
टीटी- क्या सबूत है? 
चिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है.

 

> पत्नी- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे
पति- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है
पत्नी- क्या गलतफलमी?
पति- यही, ''कि मैं सो रहा था''.
तब से वाकई में पति की नींद गायब है.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> चोलू - परीक्षा खत्म होते ही जिम ज्वॉइन कर लूंगा.
टोलू - क्यों?
चोलू - रिजल्ट आने तक मार झेलने लायक तो बॉडी बन ही जाएगी.

Advertisement

 

> दो दोस्त आपस में बात करते हुए...
शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो,
पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है.

 

> लड़कियों की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है कि 
"समझ में ही नहीं आता कि वे हंस कर देख रही हैं या देखकर हंस रही हैं.

 

> मोनू- रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया.
पेन उठाया और पेपर उठाया,
एक नई इक्वेशन बनाई.
बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement