> पत्नी- तुम बहुत स्वार्थी हो.
पति- भगवान के वास्ते अब बताओ भी, हुआ क्या है?
पत्नी- वो जो तुम्हारे लैपटॉप में एक फोल्डर है, तुम उसका नाम Our Documents भी तो रख सकते थे न
पति को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को मोडिफिकेशन के लिए करना पड़ा मेल.
> टिल्लू एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गया...
महिला वेटर - सर क्या लेंगे?
टिल्लू- आपका नंबर...
फिर क्या, खाना भी नहीं मिला और ऊपर से टिल्लू की हो गई जोरदार कुटाई.
> जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य.
यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और बोली- हे भगवान.. अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे.
पति ने एक्टिवा बेच दी.
> टीचर- कल क्यों नहीं आया?
मिंटू- नहीं बताऊँगा?
टीचर चांटा मारकर- जल्दी बता,
मिंटू- Valentine Day पे गर्लफ्रेंड के साथ था,
टीचर- इतना छोटा होकर भी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता है, कौन थी वो लड़की?
मिंटू- आपकी बेटी,
टीचर बेहोश.
> राहुल राजू के घर गया.
जैसे ही घर में राजू और उसकी पत्नी की तस्वीर दिखी तो बोला-
अबे तेरी और भाभी जी की जोड़ी राम और सीता के जैसी है.
राजू तुरंत बोला- कहां है यार..
आज तक ना तो तेरी भाभी को कोई रावण लेके गया, और ना ही आज तक ये खुद धरती में समायी.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहा क्लिक करें
> मौंटी- श्यामू , बोले तो... ये Ford क्या है?
टिल्लू- भाई गाड़ी है...गाड़ी.
मौंटी- तो फिर, ये Oxford क्या है?
टिल्लू- सिंपल है भाई, OX माने बैल और Ford माने गाड़ी... Oxford बोले तो बैलगाड़ी.
> बैंक मैनेजर- कैश खत्म हो गया है कल आना
मोनू- लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिए
मैनेजर- देखिए आप गुस्सा मत करिए, शांति से बात कीजिए
मोनू- ठीक है बुलाओ शांति को, आज तो मैं उसी से बात करूंगा.
> टिंकू दुखी था.
किसी ने पूछा- क्यों टेंशन में हो?
टिंकू-यार एक दोस्त को प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख दिए,
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)