Majedar Chutkule: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
> राजू परीक्षा में खाली कॉपी छोड़कर आ गया,
रूम से निकलते ही टीचर- क्यों नालायक, कुछ करके भी आया है,
या ऐसे ही आ गया,
राजू- जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं और आप?
फिर क्या, राजू की हुई कुटाई.
> पत्नी से झगड़ा के बाद मैंने कहा, तुम मेरा क्या बिगाड़ लोगी,
तब से मोबाइल का चार्जर ही नहीं मिल रहा!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चंटू - वेटर, ऐसी चाय पिलाओ
जिसे पीकर मन.. झूम उठे और बदन नाचने लगे..!!!
वेटर- सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं!
> पति- मुझे समझदार औरत से शादी करनी चाहिए थी
पत्नी- समझदार औरत तुमसे कभी शादी नहीं कर सकती।
पति- मुझे बस यही साबित करना था।
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)