scorecardresearch
 

Viral Jokes: शादी के बाद प्यार का वादा तोड़ने पर पति की सफाई सुनकर लोटपोट हो जाएंगे आप

Latest Hindi Jokes 2022: हंसना सेहत के लिए किसी थोरिपी से कम नहीं हैं. अगर रोजोना दिल खोलकर हंसा जाए तो टेंशन कम हो जाती है. डॉक्टर्स के अनुसार भी डिप्रेशन के मरीजों को लिए हंसना एक दवा के समान है.

Advertisement
X
Hindi Jokes
Hindi Jokes

महिला - बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है...
कोई उपाय बताओ.
बाबा - बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाटसऐप का उपवास रखो,
पहले जैसा प्रेम आ जाएगा.

 

> पत्नी पति से- तुम तो कहते थे कि शादी के बाद भी मुझे खूब प्यार करोगे?
पति- सॉरी यार! मुझे क्या पता था कि तुम्हारी शादी मेरे साथ हो जाएगी.

 

> लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आई
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो लिखो कैरियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, कैरियर क्या खाक सेट करूंगा.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

सुहागरात को पत्नी का घूंघट उठाकर रमेश रोमांटिक अंदाज में बोला...
टिल्लू -हमैं तुमाई आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है
टिल्लू की पत्नी- देखियो, आगे बाले चौराहे पे मारो ब्वॉयफ्रेंड खड़ो है का...
टिल्लू बेहोश.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement