scorecardresearch
 

Jokes: पत्नी ने पूछा, रैगिंग किसे कहते हैं? पति का जवाब सुनकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी

Viral Jokes: हंसने से हमारा प्रसन्न रहता है और घर में खुशहाली रहती है. इसके अलावा हम तरोताजा महसूस करते हैं और हमारे चेहरे की चमक बरकरार रहती है. इसलिए हमें हमेशा हंसते रहने की कोशिश करनी चाहिए. आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ फनी वायरल जोक्स. इन्हें पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे आप.

Advertisement
X
Jokes in Hindi
Jokes in Hindi

>एक सज्जन बता रहे थे कि
वो पिछले 20 सालों से गीता के उपदेश सुनते आ रहे हैं...!
पता करने पर पता चला कि
गीता उनकी धर्मपत्नी का नाम है...!!!

>मास्टर जी - शांति किसके घर में रहती है...?
सोनू - जिस घर में पति और पत्नी दोनों मोबाइल चलाते हैं...!!!


>गर्लफ्रेंड- कॉल पर... मेरे बाबू ने थाना थाया
मम्मी- तेरे बाबू ने थाना नहीं...चार-पांच बेलन खाएं हैं...चल फोन रख तोतली कहीं की

>लड़के वाले- बेटी शर्माओ मत....अगर तुम्हें कुछ पूंछना है तो पूंछ सकती हो
लड़की- अगर आप लोग समोसा नहीं खा रहें हैं तो मैं खा लूं

>पत्नी- ये रैगिंग किसे कहते हैं? 
पति - ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्‍कुल भी नहीं है). 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement