scorecardresearch
 

Hindi Jokes: बॉस के जोक सुनाने पर क्यों नहीं हंसा सोनू? वजह जान हो जाएंगे लोटपोट

Hindi Jokes 2022: डॉक्टर्स के अनुसार हंसने से हमारी बॉडी रिलेक्स मोड में चली जाती है. हंसना एक प्राकृतिक व्यायाम की तरह है. जब हम हंसते हैं तो हमारी मांसपेशियों की एक्सरसाइज होती है. यहां पढ़िए लोटपोट होने वाले चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Chutkule
Viral Chutkule

Chutkule, Hindi Jokes: जिंदगी में दुख और सुख लगा रहता है, इसीलिए कभी भी खुश रहना, हंसना ना छोड़ें. नीचे दिए गए चुटकुले पढ़ आप अपने चेहरे पर लम्बी सी मुस्कान ला सकते हैं.

> मंटू ने चंटू से पूछा- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो, तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे?
चंटू बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा.
मंटू बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा.
मंटू की बात सुनकर चंटू बोला- जिसे जिस चीज की कमी होती हैं, वह वही लेना पसंद करता है.

> मरीज डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा लेने के लिए कई जगह गया पर उसे वो दवा नहीं मिली, फिर वो थक हार के डॉक्टर के पास आया और बोला-डॉक्टर साहब आपने पर्चे के पीछे जो दवा लिखी थी, वो कहीं नहीं मिल रही है.
डॉक्टर - ये दवा नहीं है, पेन चलाकर देखा था.

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए क्लिक करें  

> पत्नी- आज तबीयत कुछ खराब सी लग रही है.
पति- ओह नो, मैं तो सोच रहा था कि आज बाहर चलकर डिनर करेंगे.
पत्नी- अरे मैं तो मजाक कर रही थी.
पति- अच्छा तो अब उठो और खाना बनाओ, मुझे भूख लग रही है.

Advertisement

> बॉस ने जोक सुनाया, पूरी टीम हंसने लगी, सिवाए सोनू के
बॉस ने पूछा - तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या?
सोनू बोला - सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है..

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

Advertisement
Advertisement