scorecardresearch
 

Jokes in Hindi: चिंटू और मिंटू की मजेदार बातें सुनकर, ठहाके मारकर हंसेंगे आप, पढ़िए वायरल जोक्स

हंसने की वजह से आपका ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. इसके साथ ही एनर्जी बनी रहती है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ जोक्स, जो तनाव के लिए दवा समान है. सभी हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि हंसने से हमारा इम्यून सिस्टम बेहतर होता है.

Advertisement
X
Funny Jokes
Funny Jokes

चिंटू- अगर मुझे दूसरा दिमाग लगवाने की जरुरत पड़ी तो मैं तुम्हारा दिमाग लगवाना चाहूंगा.
मिंटू- मतलब तुम मानते हो कि मेरे पास जीनियस का दिमाग है?
चिंटू- नहीं, मुझे ऐसा दिमाग चाहिए जो पहले कभी यूज न हुआ हो.

 

चिंटू अपने दोस्त मिंटू को ज्ञान बांट रहा था कि अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो…
आंखें बंद करो, गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे...

 

चिंटू- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं?
मिंटू- गोल्ड रिंग दे दे.
चिंटू- कोई बड़ी चीज बता यार.
मिंटू- भाई तो फिर ट्रक का टायर दे दे.

 

चिंटू- भाई ये बता I am going का मतलब क्या होता है?
मिंटू- मैं जा रहा हूं.
चिंटू- अरे! मैं 20 लोगों से पूछ चूका हूं, सब चले जाने की बात करते हैं लेकिन जवाब नहीं बताते.

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
 

चिंटू को खुशी के मारे उछलते देख, दोस्त ने पूछा- क्या हुआ इतना खुश कैसे है?
चिंटू- आज पहली बार मुझसे किसी लड़की ने मेट्रो में बात की.
दोस्त- वाह! क्या बात हुई?
चिंटू- मैं बैठा हुआ था और लड़की बोली उठो ये लेडीज सीट है.

Advertisement

 

चिंटू- भाई, बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता.
मिंटू- हां, तो बंद कर दे.
चिंटू- लेकिन फिर मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती.

 

पहला दोस्त – यार मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि तूने मुझे अपने घर बुलाकर इतनी बढ़िया दावत दी 
दूसरा दोस्त – ये तो मेरा फर्ज था दोस्त
पहला दोस्त – मुझे एक चीज समझ नहीं आई यह तेरा कुत्ता मुझे देख के भौंक क्यों रहा है ?
दूसरा दोस्त – लगता है इसने अपनी प्लेट पहचान ली है... इससे पहले ये काटे जल्दी से खिसक ले.


(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement