Funny Jokes in Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसते मुस्कुराते रहना जरूरी है. खुश रहने से मानसिक तनाव और दुखी मन दोनों से निजात मिलती है. आपको खुश करने और हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स.
1) टीटी ने प्लेटफॉर्म पर चिंटू को पकड़ लिया
टीटी - टिकट कहां है तुम्हारा दिखाओ?
चिंटू - पर मैं तो ट्रेन से आया ही नहीं
टीटी - क्या सबूत है?
चिंटू - मेरे पास टिकट नहीं है यही सबूत है
2) पति ने पत्नी को मैसेज किया - आज रात डिनर पर
मेरे साथ कुछ दोस्त आ रहे हैं, अच्छा सा खाना बनाना...!
पत्नी का कोई जवाब नहीं आया...!
फिर पति ने दूसरा मैसेज किया - मेरी सैलरी ज्यादा हो गई है,
अगले महीने तुम्हें सोने की अंगूठी लाकर दूंगा...!
पत्नी ने रिप्लाई किया - ओ माय गॉड, सच्ची...!
पति - नहीं, वो तो मैं चेक कर रहा था कि मेरा पहला मैसेज मिला या नहीं,
वरना तुम बोलोगी मुझे तो मैसेज मिला ही नहीं...!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पत्नी - अगर मैं मर गई तो तुम क्या करोगे...?
पति - शायद मै भी मर जाऊं...!
पत्नी - क्यों...?
पति - कभी-कभी ज्यादा खुशी भी जानलेवा होती है...!
4) पत्नी - मेरी तबीयत ठीक नहीं लग रही है...!
पति - ओह्ह, पर मैं तो तुम्हारे साथ शॉपिंग पर जाने की सोच रहा था...!
पत्नी - जानू, मैं तो मजाक कर रही थी...!
पति - मैं भी मजाक ही कर रहा था, चल उठ के
खाना बना...!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)