> अगर परीक्षा में पेपर बहुत कठिन हो तो आंखें बंद करो
गहरी सांस लो और जोर से कहो- ये सब्जेक्ट बहुत मजेदार है
इसलिए अगले साल फिर पढ़ेंगे!
> बाहर सब्जी वाला चिल्ला रहा था, 20 रुपये का फूलगोभी का जोड़ा
यह सुनकर पिंटू उदास हो गया और रोते हुए गप्पू से बोला
फूलगोभी का भी जोड़ा है, बस हम ही अकेले हैं!
> सिट्टू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
गप्पू- क्या?
सिट्टू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है!
> गप्पू- यार मुझे अपनी बीवी से तलाक चाहिए
टिल्लू- क्यों
गप्पू- वह बर्तन फेंक कर मारती है
टिल्लू- अभी मार रही है या पहले से
गप्पू- 3 साल पहले से
टिल्लू- तो इतने साल बाद तलाक क्यों
गप्पू- क्योंकि अब उसका निशाना पक्का हो गया है!
> चिंकू पिंकू को लेकर डॉक्टर के पास गया
डॉक्टर- इनके दो टेस्ट होंगे
चिंकू- जोर-जोर हंसने लगा और बोला- ये तो अनपढ़ है...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> सिट्टू- अगर तुम्हें गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बिट्टू- मैं कूलर के पास जाकर बैठ जाता हूं
सिट्टू- अगर फिर भी गर्मी लगती है तो क्या करते हो?
बिट्टू- तो फिर मैं कूलर चालू कर लेता हूं!
> सिंटू चुनाव में खड़ा हुआ, उसे सिर्फ 3 वोट मिले
सिंटू ने पुलिस से Z प्लस सिक्योरिटी मांगी
पुलिस- तुम्हें सिक्योरिटी क्यों चाहिए?
सिंटू- जिस शहर में इतने लोग मेरे खिलाफ हैं, तो मुझे सुरक्षा मिलनी चाहिए!
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)