> बबलू -तू स्कूल क्यों नहीं जाता
गोलू- कई बार गया अंकल, वो वापस भगा देते हैं
बबलू -क्यों ?
गोलू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में.
> मोहन समोसे को खोलकर अंदर का मसाला ही खा रहा था.
टीटू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
मोहन- अरे, मैं बीमार हूं ना...
डॉक्टर ने कहा है बाहर का नहीं खाना!
> किडनैपर - तुम्हारा बेटा अब हमारे कब्जे में है.
मां- बात करवाना जरा उससे
किडनैपर ने बेटे को फोन दिया
मां- तू वहां क्या कर रहा है, अब धनिया लाकर कौन देगा मुझे?
अब मुझे ही लेने जाना पड़ेगा.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चंपू- सोचा था, दो पैग मार के 10 बजे तक घर पहुंच जाऊंगा.
गप्पू- हां तो क्या हुआ?
चंपू- ये पैग और टाइम कब आपस में बदल गए, पता ही नहीं चला यार.
> पापा- क्या बात है चिंटू आज बड़ा खुश है?
चिंटू- बस पूछो मत पापा
पापा बता....कमबख्त क्या गुल खिला रहा है
बेटा आपकी होने वाली बहू 12th में पास हो गई है
फिर क्या था....दे लात और दे चप्पल पड़ी! जमकर हुई धुनाई
> टीटू डॉक्टर से- क्या आप बिना दर्द के भी दांत निकाल लेते हो ?
डॉक्टर- नहीं तो.
टीटू- मैं निकाल लेता हूं.
डॉक्टर- कैसे ?
टीटू- ही ही ही ही ही ही हा हा.
> टिल्लू- ओए तेरा सिर कैसे फट गया?
पिल्लू- चप्पल से पत्थर तोड़ रहा था.
टिल्लू- लेकिन उसमें सिर कहां से आया?
पिल्लू- बगल से गुजरते हुए एक आदमी ने कहा कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया करो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है)