लड़का: आपका नाम क्या है?
लड़की: पहन कर बताऊं या दिखा कर ?
लड़का: क्या मतलब?
लड़की :पायल.
लड़की: और आपका?
लड़का: आप दोगी या मैं देकर बताऊं?
लड़की: क्या मतलब?
लड़का: पप्पी.
बंटी : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
पिंटू : फिर ?
बंटी : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का
एक्सीडेंट हो गया…साला हमसे पंगा.
लड़की: तू इतना अच्छा है, फिर
तेरी कोई गर्लफ्रेंड क्यों नहीं?
लड़का: तू बन जा…
लड़की: नहीं, तू तो मेरा बेस्ट फ्रेंड है!
लड़का: बस इसलिए नहीं है...
पिंटू- आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है
बंटी- क्या ??तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो ?
पिंटू- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था !
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
चिंटू: मेरी बीवी बहुत अच्छी है. मुझे इतनी सर्दी में पानी गर्म करके देती है.
पिंटू: नहाने के लिए?
चिंटू: नहीं-नहीं,
बर्तन धोने के लिए!
बेटी- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..
बाप - थैंक गॉड... मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..
बेटी - पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रखकर गई है...
बाप बेहोश...
एक आदमी दौड़ा-दौड़ा डॉक्टर के क्लिनिक में पहुंचा और घबराए स्वर में बोला-
डॉक्टर साहब ! डॉक्टर साहब ! प्लीज मेरी जान बचा लीजिए !
डॉक्टर- क्या हुआ?
आदमी- मेरे मुंह में छिपकली घुस गई है !
डॉक्टर हैरान होकर बोला- क्या?
जब छिपकली तुम्हारे मुंह में घुस रही थी तब तुमने मुंह बंद क्यों नहीं किया ?
आदमी- गलती हो गई...
दरअसल, मैंने सोचा कि पहले जो कॉकरोच मेरे मुंह में घुसा था ,उसे पकड़कर वह वापस आ जाएगी...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)