scorecardresearch
 

पत्नी को कुकिंग शो देखते पति ने कही ऐसी बात, जवाब सुनते ही बोलती हुई बंद, पढ़ें मजेदार जोक्स

Hindi Jokes: हंसना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. ऐसे में मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को खुशनुमा बनाने में मददगार होते हैं. आज फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं हंसाने-मुस्कुराने और ठहाके लगाने वाले वायरल चुटकुले.

Advertisement
X
Viral Jokes in Hindi
Viral Jokes in Hindi

> बीवी घर पर टीवी देख रही थी
पति - क्या देख रही हो?
बीवी - कुकिंग शो
पति - महोदया, दिन भर कुकिंग शो देखती हो, खाना बनाना तो आया नहीं फिर भी
बीवी - तुम भी तो कौन बनेगा करोड़पति देखते हो, मैंने कुछ कहा...
पति शांत!

> दोस्त पहली बार घर आया और बोला, 
ये तेरा बेटा तो बिल्कुल तेरे जैसा दिखता है!
कमीने धीरे बोल बाजुवाली का है खेलने के लिए आया है!

> मां-कल आधी रात को कमरे में आके बोली-
बेटा तुझे पता है, कि पेट्रोल सस्ता हो गया है?
मैं – हां मां तो?
मां – चुप चाप फोन बंद कर के सो जा,
नहीं तो तेरे इसी फोन पर पेट्रोल डाल के आग लगा दूंगी.

> टीचर- आज मैं क्विज प्रतियोगिता कर रही हूं
सभी बच्चे जल्दी-जल्दी जवाब देना
टीचर- बताओं मधुमक्खी हमें क्या देती है?
बच्चा- शहद
टीचर- पतली बकरी क्या देती है?
बच्चा- दूध
टीचर और मोटी भैंस हमें क्या देती है?
बच्चा- होमवर्क
टीचर बेहोश....

 

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> सिट्टू- मेरी बीवी इतना मजाक करती है कि क्या बताऊं.
बिट्टू- कैसे?
सिट्टू- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख 
कर पूछा मैं कौन? तो वो बोली “दूध वाला.”

Advertisement

 

> टीचर ने एक गधे के सामने एक बाल्टी पानी और 
एक बोतल शराब रखी…गधा सारा पानी पी गया
टीचर ने बच्चों से पूछा तो तुमने क्या सीखा?
बच्चे- जो शराब नहीं पीता वो गधा है.

 

> पिंटू एक होटल में स्कीम देखी और डिनर करने पहुंचा
वेटर- सर आपका बिल
गप्पू- लो कार्ड रख लो
वेटर- लेकिन सर ये तो आप की शादी का कार्ड है कि 'ऑल कार्ड्स एक्सेप्टेट'....
 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement