>मास्टर- क्लास में जो बेवकूफ हो वो खड़ा हो जाए.
गप्पू मसूमियत से खड़ा हो गया.
मास्टर- क्या तुम बेवकूफ हो?
गप्पू- नहीं मास्टर जी आप अकेले खड़े थे इसलिए मुझे अच्छा नहीं लगा...
>छोटू- लोहा लोहे को काटता है
और हीरा हीरे को काटता है
तभी पीछे से आकर एक कुत्ते ने उसे काट लिया...
पति- क्या कर रही हो तुम?
पत्नी- आसमान देख रही हूं. अच्छा एक बात बताओ
पति- हां पूछो.
पत्नी- वो कौन सी चीज है जो तुम रोज देख सकते हो पर ला नहीं सकते ?
पति तुरंत बोला- पड़ोसन...
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
>चिंटू- क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
पिंटू- कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं...
>डॉक्टर- आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर- तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको, तभी से खिसक गया...
>सोनू पत्नी से- सुनती हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगा.
पत्नी- हे भगवान, मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रही थी...
>पति के जन्मदिन पर पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानों यही काफी है...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)