scorecardresearch
 

जब बॉयफ्रेंड को मम्मी से मिलवाने ले गई लड़की, हुआ कुछ ऐसा... चुटकुला पढ़कर छूट जाएगी आपकी हंसी

यदि आप सुबह-शाम हंसने खिल-खिलाने की आदत डाल लें तो आपका दिनभर का आधे से ज्यादा तनाव तो यूं ही दूर हो जाएगा. साथ ही माइंड और मूड भी फ्रेश रहेगा. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> सुरेश- तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
रमेश- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाये तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो मैं हंसता हूं.

 

> पिताजी- बेटा, मेरे लिए 1 गिलास पानी लाना,
पहला लड़का- नहीं लाऊंगा,
दूसरा लड़का- रहने दो पापा, ये तो है ही बद्द्तमीज़ 
आप खुद ले लो, और मेरे लिए भी 1 गिलास ले आना.

 

> पहला कैदी- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा?
दूसरा कैदी- बैंक लुटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया.
पहला कैदी- वहीं, पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी?
दूसरा कैदी- वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> दुकानदार- मैडम क्यों परेशान हो?
लड़की- मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार- मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की- यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना.
दुकानदार बेहोश!

Advertisement

 

> लड़की अपने बॉयफ्रेंड को अपनी मम्मी से मिलवाने ले गई.
गर्लफ्रेंड - मेरी मम्मी को तुम बहुत पसंद आए.
बॉयफ्रेंड- चल पगली....
कुछ भी हो, मैं शादी तो तुमसे ही करूंगा.
मम्मी से बोलना मुझे भूल जाएं.

 

> कोच अपने छात्र से - मैं बैडमिंटन के बारे में सबकुछ जानता हूं.
छात्र - सब कुछ?
कोच - हां, विश्वास नहीं हो तो कुछ भी पूछ सकते हो.
छात्र - बैडमिंटन नेट में कितने छेद होते हैं?
कोच छात्र के चरणों में पड़ गया.

 

> मां और बीबी को कभी विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं होती…
क्योंकि…
मां कभी शक नहीं करती…
और…
बीवी कभी यकीन नहीं करती…
ज्ञान समाप्त!

> टीटू- पहले क्या आया…. अंडा आया या मुर्गी? 
मंटू - सबसे पहले तो चखना आया, फिर अंडा और बाद में मुर्गी आई फिर 1 बीयर और पानी की बोतल 
सबसे लास्ट में बिल आया.

> एक पागल आईने में
खुद को देख कर सोचने लगा..
यार इसको कहीं देखा है... 
काफी देर टेंशन में सोचने के बाद बोला,
धत्त तेरी की ये तो वही है जो उस दिन मेरे साथ.. बाल कटवा रहा था.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Advertisement
Advertisement