scorecardresearch
 

Latest Joke: ऑफिस लेट पहुंचने पर चोलू ने यूं कराई बॉस की बोलती बंद, जानकर खूब हंसेंगे आप

यदि आप सुबह-शाम हंसने खिलखिलाने की आदत डाल लें तो आपका दिनभर का आधे से ज्यादा तनाव तो यूं ही दूर हो जाएगा. साथ ही माइंड और मूड भी फ्रेश रहेगा. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार जोक्स.

Advertisement
X
Jokes in hindi
Jokes in hindi

> टीचर - तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो?
बच्चा - मम्मी-पापा लड़ रहे थे.
टीचर - वो लड़ रहे थे तो तुम क्यों देर से आए?
बच्चा - मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था.

 

> टीचर- अगर स्कूल के सामने कभी कोई बम दिखे तो क्या करोगे बच्चों...
मोलू- कुछ देर तक देखेंगे मैम फिर...
उसे उठाकर स्टाफ रूम में रख देंगे...
इस जवाब के बाद क्लास में लंबी खामोशी छा गई.

 

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

> चोलू ऑफिस में लेट पहुंचा,
बॉस- कहां थे अब तक?
चोलू- जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस- शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
चोलू ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
बॉस की बोलती हो गई बंद!

 

> मौंटू- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है.
शौंटी- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो.
मौंटी- क्यों?
शौंटी- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है.

Advertisement


> लड़की (लड़के से) - मैं तुम्हारे लिए राखी लेकर आई थी, तुमने क्यों नहीं बंधवाई?
लड़का- अगर मैं तेरे लिए मंगलसूत्र लाऊं तो तू बंधवा लेगी क्या? 

 

> रोहन - क्या हुआ क्यों उदास बैठे हो?
मोहन - कल एक न्यूज चैनल के एंकर ने कहा था.
आइए हम आपको गोवा लेकर चलते हैं.
तभी से तैयार बैठा हूं, कोई आया ही नहीं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement