6 दिसंबर 2017 को अमेरिकी राष्ट्रपती के यूएस एंबेसी इज़राइस के तेल अविव से यरूशलम शिफ्ट करने के बयान के बाद फिलिस्तीन के साथ-साथ पूरे अरब वर्ल्ड में टेंशन का माहौल पैदा हो गया. फिलिस्तीन में प्रदर्शन जारी हो गए और यरूशलम में भी टेंशन बढ़ गई है. ऐसी खबरें पिछले काफी समय से रोज़ अखबारों में आ रही है जिन्हें आप भी पढ़ रहे होंगे लेकिन ये मुद्दा आखिर है क्या. इज़राइल और फिलिस्तीन में आखिर यरूशलम को लेकर विवाद क्या है? चलिए जानते हैं.