scorecardresearch
 
Advertisement

प्रचार से रोका तो Mamata ने दिया धरना, भड़काऊ बयान को लेकर EC का एक्शन! क्यों बीजेपी ने किया तंज?

प्रचार से रोका तो Mamata ने दिया धरना, भड़काऊ बयान को लेकर EC का एक्शन! क्यों बीजेपी ने किया तंज?

ममता बनर्जी पर 24 घंटे के लिए चुनाव प्रचार के बैन को लेकर सियासत तेज हो गई है. आज उन्होंने कोलकाता में चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ धरना दिया. एक दिन पहले ही आयोग ने प्रचार करने पर 24 घंटे की पाबंदी लगा दी थी. टीएमसी आयोग के फैसले को असंवैधानिक बता रही है. चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ टीएमसी गुस्से में है. पूरी पार्टी, हर कार्यकर्ता, तमाम समर्थक एक आवाज में बीजेपी और आयोग पर निशाना साध रहे हैं. इस मुद्दे पर ममता को कई दलों का साथ भी मिला है. लेकिन बीजेपी कह रही है कि दीदी हार के बाद धरना देने की प्रैक्टिस कर रही हैं. देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

West Bengal CM Mamata Banerjee sits on dharna at Gandhi Murti, as a mark of protest after the Election Commission of India (ECI) imposed a ban on her for 24 hours from campaigning in any manner till 8 pm on April 13. BJP termed Mamata Banerjee's protest as drama and said that Didi is practising dharna because she has to do it after losing the election. Watch this episode of Chunav Aajtak.

Advertisement
Advertisement