होली के मौके पर एक बार फिर से आजतक लेकर आया है खास पेशकश रंग रसिया. रंग रसिया कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. वहीं गायिका मालिनी अवस्थी ने भी अपने लोक-गीतों से कार्यक्रम की रौनक में चार चांद लगा दिए. देखें उनकी स्पेशल परफॉर्मेंस रंग रसिया में.