अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की पैरोकारी कर रहे शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी की कोशिशों को अपनी ही बिरादरी से बड़ा झटका लगा है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिजवी के फॉर्मूले को खारिज कर दिया है. वसीम रिजवी ने विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने और मस्जिद कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने का फॉर्मूला दिया था. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि वो राम मंदिर मुद्दे पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ है. शिया बोर्ड ने कहा कि मस्जिद की जगह अयोध्या में मस्जिद ही बने. मदरसा सुलतानुरूल मदारिस में शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक के बाद शिया बोर्ड के प्रवक्ता यासूब अब्बास ने ये ऐलान किया.