चाय बेचने से लेकर 400 करोड़ की संपत्ति बना लेने वाले किशोर भजियावाला की काली कमाई सामने आने का सिलसिला अभी जारी है. इस बीच उनके बेटे जिग्नेश का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार्यक्रम के दौरान नेता पर नोट उड़ाते दिख रहा है.
viral video of kishore bhajiawalas son spending money on a leader