बिहार के बेगूसराय जिले में कार्तिक पूर्णिमा मेले में स्नान के दौरान भगदड़ मचने से 3 लोगों की मौत हो गई है. इस हाइसे में 10 लोग घायल भी हो गए. आपको बता दें कि आज कार्तिक पूर्णिमा है. इसे त्रिपुरी पूर्णिमा या गंगा स्नान की पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इसी वजह से लाखों लोग बेगूसराय के सिमरिया घाट पर गंगा स्नान करने के लिए जमा हुए थे. सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.