scorecardresearch
 
Advertisement

पेट की भूख मिटाने के लिए शरीर बेचने की मजबूरी, सुनें 14 साल की बेटी का दर्द

पेट की भूख मिटाने के लिए शरीर बेचने की मजबूरी, सुनें 14 साल की बेटी का दर्द

पेट की भूख इंसान को किस राह पर लेकर न चली जाए. पेट की भूख के चलते महज 14 साल की बच्ची को शरीर बेचना के लिए तैयार होना पड़ रहा है. इस गैरकानूनी को अंजाम देने वाले लोगों के बारे सुनकर घिन आ जाए. ये हकीकत है नरकलोक की. इस नरकलोक में बाल संस्थाओं के हाथ नहीं पहुंचते. कानून के विधि विधान यहां काम नहीं करता. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कर्वी गांव की यही कहानी है. यहां खदानों से शोषण की शुरुआत होती है और उम्र बीत जाती है. महिलाओं और बच्चियों के लिए यह नरकलोक है. इस इलाके में रहने वाले ज्यादार लोग कोल आदिवासी हैं, जो दलित वर्ग की श्रेणी में आते हैं. देखें आज तक का साल का सबसे बड़ा खुलासा.

Child prostitution is being practiced in Chitrakoot Districts Karwi Village. legal agencies are for away from this place. In Chitrakoot Mines girls are selling their body due to financial crisis. Tenders compel them to do sex for money. Their salaries are not being paid timely. Getting salary masters compel them to sell their body. Watch exclusive report of Aajtak Form Chitrakoot Naraklok.

Advertisement
Advertisement