राफेल विमान सौदा मामले में कांग्रेस के आरोपों और उसके चौकीदार चोर है के नारे को भुनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर मैं भी चौकीदार अभियान शुरू किया. एक दिन के बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल को बदलकर चौकीदार नरेंद्र मोदी कर दिया. इसके बाद देखते ही देखते कई केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने अपने ट्विटर अकाउंट में नाम के साथ चौकीदार जोड़ दिया. वहीं भोपाला में लोगों ने मैं भी चौकीदार नाम से टैटू गुदवाते हुए दिखे. भोपाल में बीजेपी के कैम्पेन से प्रभावित होकर एक टैटू आर्टिस्ट मुफ्त में बना रहा है टैटू.