राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभोर नेशनल पार्क में पर्यटकों को एक बाघिन का फोटो खींचना भारी पड़ गया. दरअसल, रविवार को यहां कुछ पर्यटक ऑपन जिप्सी में सवार होकर जंगल घुमने के लिए आए. इस दौरान एक बाघिन उनकी गाड़ी के सामने आ गई. पर्यटक ने जैसे ही अपने मोबाइल से बाघिन का फोटो खींचा, वैसे ही वाघिन उग्र हो गई और वह गाड़ी की ओर दौड़ी. इसे देखकर पर्यटकों के होश उड़ गए. उन्होंने जान बचाने के लिए जल्दी से गाड़ी को बैक किया. बाघिन काफी दूर तक पर्यटकों की गाड़ी के साथ-साथ दौड़ती रही. उसने काफी देर बाद पर्यटकों का पीछा छोड़ा, तब जाकर उनकी जान में जान आई. गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना घटित नही हुई. वीडियो देखें.