दिवाली से पहले तंत्र-मंत्र का काला साया मंडराने लगा है, बीते दो दिन में दो तांत्रिकों को धरा गया है. एक तो बाकायदा सोशल साइट के जरिए लोगों को झांसा देने का काम कर रहा था. तंत्र-मंत्र एक ऐसा रहस्य लोक है जिसका सच पूरी तरह सामने नहीं आया है. आखिर ये है क्या, अगर इसका वजूद नहीं है तो सदियों से ये सिलसिला क्यों चल रहा है, देखिए खास रिपोर्ट...