क्या आप सिर पर नारियल फोड़ सकते हैं? कोई आपके सिर पर नारियल फोड़ना चाहे तो क्या आप इसकी इज़ाज़त देंगे? आस्था के नाम पर करीब छह सौ लोगों ने अपने सिर पर नारियल तोड़वाए. ये खबर है तमिलनाडु के करूर जिले की.