मौसम के कातिलाना से उत्तर भारत में अब तक 70 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा तबाही यूपी में हुई. जहां आंधी-तूफान में 45 लोग मारे गए. आगरा, सहारनपुर हालात सबसे ज्यादा खराब रहे. राजस्थान में जल, धूल और हवा के ट्रिपल अटैक में 24 लोगों की सांसें थम गई. भरतपुर और धौलपुर काफी नुकसान हुआ.