समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने मंदिर-मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'अगर तुम ये कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे एक मंदिर है तो फिर अब ये कहना पड़ेगा कि हर मंदिर के नीचे एक बौद्ध मठ है.' सुमन ने बाबर के डीएनए वाले बयानों पर भी निशाना साधा और मुर्दे न उखाड़ने की नसीहत दी.