दुनिया के सात अजूबे देखने के लिए अब आप को अलग-अलग देशों का सफर नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि दिल्ली के एक पार्क में MCD ने स्क्रैप मेटल से दुनिया के सात अजूबों को तैयार किया है. एफिल टावर से लेकर भारत की शान ताजमहल तक सभी अजूबे इस पार्क में मौजूद हैं. देखें वीडियो.