नामकरण में अवनी घर लौट आई है. घर आकर वो मिष्ठी के साथ समय बिता रही हैं. मिष्ठी को कहानियां सुना रही हैं और उस पर अपना प्यार बरसा रही है. ये सब देखकर जूही बहुत बेचैन हो रही हैं. होना लाजिमी भी है...वो मिष्ठी की असली मां होते हुए भी न उसे प्यार कर सकती हैं, न ही मिष्ठी को सच बचा सकती हैं. वैसे विद्युत को जेल हो गई है, तो अब जल्द ही जूही इस राज से परदा उठा देंगी कि वो मिष्ठी की मां हैं.