हिबा नवाब और पारस अरोड़ा की दस साल बाद मुलाकात हुई सास बहू और बेटियां के खास एपिसोड मौसम मस्ताना में. दोनों ने साथ में किसी सीरियल में तो काम नहीं किया, लेकिन फिर भी दोनों का साथ पुराना है. दस साल बाद जब दोनों मिले, तो साथ में खूब धमाल किया. दोनों एसबीबी की टीम के साथ मुंबई से पहुंचे सिलवासा. ये मुंबई से ढाई घंटे की ड्राइव पर है. तो आप भी देखिए क्या-क्या धमाल किया दोनों ने मिलकर