उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा चुनाव पर हुए उपचुनाव 2019 लोकसभा चुनावों से पहले का लिटमेस टेस्ट बताए जा रहे हैं. यहां संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार तबस्सुम हसन करीब 30 हज़ार वोटों से आगे चल रही हैं, पूर्व बीजेपी सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह की हार अब यहां तय दिख रही है. वोटों की गिनती के बीच तबस्सुम हसन एक बार फिर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये झूठ और जुमलेबाज सरकार पर सच्चाई की जीत है. कैराना सीट पर रालोद के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं तबस्सुम ने कहा कि अभी ये महागठबंधन की शुरुआत है, ये आगे चलकर और भी मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि ईवीएम-वीवीपैट मशीनों में बीजेपी की ओर से गड़बड़ी की जाती है, मैं अभी भी अपने स्टैंड पर कायम हूं. तबस्सुम बोलीं कि मैं चाहती हूं कि आगे चलकर मशीनों से चुनाव नहीं होने चाहिए.