बिहार में भयंकर बारिश हो रही है. नवादा की बात करें तो यहां 3 दिनों की बारिश के चलते रजौली अनुमंडल में पड़ने वाले आंबेडकर विद्यालय के 86 छात्र बाढ़ में घिर गए. ये बच्चे हर रोज की तरह पढ़ाई कर रहे थे कि अचानक स्कूल कैंपस में पानी घुस गया. आनन-फानन में छात्र और टीचर स्कूल की छत पर भागे. ग्रामीणों और प्रशासन को पता चला तो सारे लोग स्कूल के तरफ दौड़ पड़े. स्कूल के किनारे से धनंजय नदी बहती है. बेहिसाब बारिश की वजह से उसमें उफान आया और उसने आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया. देखिए ये वीडियो.
It is raining heavily in Bihar. Due to continuous rains in Navada 86 students of a school have been trapped. The teachers and all the students ran upon the terrace of school. Watch how villagers and officials of administration rescued the students.