अमरनाथ यात्रा की शुरुआत से ही जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी बारिश हो रही है. बारिश के चलते भूस्खलन की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. सुरक्षा एहतियात की वजहसे प्रशासन ने यात्रियों के जत्थे को जहां-तहां कैम्पों में रोक दिया है. आज तक और इंडिया टुडे ने ऐसे ही कुछ कैम्पों का मुआयना करके यह जानने की कोशिश की कि देशभर से बाबा बर्फानी का दर्शन करने आए श्रद्धालु भारी बारिश में कैसे कैम्पों में ठहरे हुए हैं.