बिहार के छपरा में ग्रामीणों ने रेलवे रूट को घंटों जाम रखा. बड़ी तादाद में लोग रेल की पटरी पर लेट गए, और छपरा थावें डीएमयू गाड़ी खड़ी रही. ये हंगामा मचा है बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के संसदीय क्षेत्र में. छपरा और थावें के बीच एक गांव है पटेरा. लंबे समय से लोग मांग कर रहे हैं कि इस जगह ट्रेनें रुकें