देश के कई शहरों में आबाद है जिस्मफरोशी के अड्डे. पूरे भारत में इनकी संख्या 1170 है. हमारे देश में सेक्स वर्करों की संख्या 30 लाख से भी अधिक है, जिनमें 90 फीसदी की अम्र 15 से 35 साल के बीच है. ज्यादातर लड़कियों को धोखे से इस जिस्मफरोशी के काम में लाया जाता है. देश में रोज लगभग 2 लाख रुपये का देह व्यापार होता है. देखें, ये पूरा वीडियो.