दामाद ने ख़ुद ही लूट लिये सास-ससुर के 40 लाख और रच डाला असली लूट का ड्रामा. ये दावा है पानीपत पुलिस का. हरियाणा के पानीपत में 29 मई को हुई लूट का ख़ुलासा करते हुए पुलिस ने घोखेबाज़ दामाद को जेल भेज दिया.