उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. दरअसल बस डिपो में एक बस सवारियों को लेने के लिए खड़ी थी. तब तक अचानक बस में आग लग गई. बस धू-धू कर जलने लगी. डिपो में दहशत फैल गई. दूसरी बसों को वहां से हटाया जाने लगा. थोड़ी देर बाद पूरी बस जलकर खाक हो गई. राहत की बात रही कि बस में कोई यात्री सवार नहीं था और कोई बड़ा हादसा होने से बच गया. बस में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.
A big accident escaped to happen in the capital of Odisha. A bus depot was standing full of passengers in Bhuvneshwar and suddenly fire broke out in the bus. Bus started to burn like a fire ball. However all the passenger managed to escape somehow. Watch video.