कहीं लोकगीतों की मस्ती तो कहीं बॉलीवुड का ग्लैमर. देश के दूसरे शहरों में भी 2009 की विदाई और 2010 के स्वागत की रात सुरों से सजी रही. अपने-अपने मिजाज़ और अंदाज़ के गीतों पर लोग पूरी रात थिरकते रहे और गाते रहे- हैप्पी न्यू ईयर का तराना. फरीदाबाद में आरती छाबड़िया का डांस तो भोपाल में लोक कलाकार, शिमला में डीजे फ्लोर पर ठुमके लगाए गए.