भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजकर 22 मिनट पर धरती से 80 करोड़ किलोमीटर दूर से संदेश आया कि जूनो जूपिटर की कक्षा में प्रवेश कर चुका है. पांच साल के लंबे समय के बाद नासा का उपग्रह जूपिटर की कक्षा में प्रवेश कर गया.
NASA Juno spacecraft entered Jupiter orbit