उनकी पार्टी उन्हें पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करे या ना करे, नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं मानो इसी हैसियत से बोलते हैं और उनसे सवाल भी यूं पूछे जाते हैं जैसे वो देश के भावी प्रधानमंत्री हों. अभी तक युवाओं और बुद्धिजीवियों के सामने अपना विजन रखा था मोदी ने. आज बारी महिलाओं की थी.