मध्य प्रदेश के सिहोर के पास एक टोल नाके पर नेताओं की गुंडागर्दी देखने को मिली. सत्ताधारी दल से जुड़े ये नेता टोल नाके पर वीआईपी गेट से जाने देने की मांग कर रहे थे. लेकिन जैसे ही टोलकर्मियों ने उन्हें इसकी इजाज़त देने से मना किया, वो गुंडागर्दी पर उतारू हो गए. लेकिन ये तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गईं.दरअसल, इस रोज़ सूबे में पंचायत सचिवों की एक रैली थी. और इसी रैली में जानेवाले कुछ नेता ऐसे भी थे, जिन्होंने टोल प्लाज़ा से निकलने के लिए वीआईपी गेट से जाने की ज़िद पकड़ ली. जब टोल के कर्मचारियों ने उन्हें वीआईपी गेट से जाने देने से इनकार कर दिया, तो इनका गुस्सा कुछ इस कदर भड़का कि वो मारपीट और गुंडागर्दी पर उतारू हो गए.