scorecardresearch
 
Advertisement

सैलाब में अटकी स्कूली बच्चों की सांसें, देखें वीडियो

सैलाब में अटकी स्कूली बच्चों की सांसें, देखें वीडियो

मानसून (Mansoon) की पहली बारिश (Rain) ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है.  अगली तस्वीर भी यूपी से ही आई है.  यूपी के कुशीनगर  (UP Kushinagar) में स्कूल वैन (School Van) के ड्राइवर ने बहुत बड़ी ग़लती कर दी. अंडरपास में बच्चों से भरी वैन को लेकर घुस गया, लेकिन पानी इतना ज़्यादा था कि वैन डूबने लगी, किसी तरह से स्कूली बच्चों को वैन की छत पर पहुंचाया गया, और वैन का रेस्क्यू (Rescue) किया गया. पानी में डूबी इस स्कूली वैन को देखिए, बच्चे वैन की छत पर खड़े हैं, और गाड़ी पानी में आधी से ज़्यादा डूबी है. कप्तानगंज के एनएएस इंटरनेशनल हाईस्कूल की वैन करीब एक दर्जन बच्चों को लेकर निकली थी. गाड़ी को अंडरपास के नीचे जाता देख लोगों ने मना किया कि गाड़ी पानी में फंस सकती है.  लेकिन ड्राइवर नहीं माना, और बच्चों से भरी वैन लेकर पानी में घुस गया. उसके बाद तो जैसे सबकी सांसे अटक गईं, कुछ बड़े बच्चे तो गाड़ी से निकलकर गाड़ी की छत पर पहुंच गए, लेकिन छोटे बच्चे बुरी तरह से फंस गए.  बाद में आस-पास के कुछ लोगों ने किसी तरह से बच्चों का रेस्क्यू किया और ड्राइवर को उसकी ग़लती के लिए पुलिस के हवाले कर दिया .

A school van carrying 8 children got stuck in a waterlogged underpass in Kushinagar of Uttar Pradesh. Later, with the help of the villagers, students were rescued from the van. Watch video.

Advertisement
Advertisement